लक्ष्य 2020
………………..
आईएएस प्रबंधन उन अभ्यर्थियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहाँ अभ्यर्थी बिना किसी कोचिंग के अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं| इस संस्था का उद्देश्य उन अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करना है जो अपने लक्ष्य को प्राप्त तो करना चाहते हैं पर आर्थिक स्थिति और अन्य कारणों से किसी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं| विश्वास करें कि यदि आप हमारे बताए रास्तों पर चलते हैं और दिए गये कार्य को तय समय पर पूरा करते हैं तो आपके लक्ष्य प्राप्ति में विलंब हो सकता है परन्तु लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी| इस क्रम में आपको पहला जो कार्य करना है वो है OLD NCERT 6-12, मई 2019 तक कम से कम पांच बार पढ़ लें| आगे की रणनीति इसके बाद…………………
आईएएस प्रबंधन ने 2020 में सिविल सेवा की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए समय-समय पर लक्ष्य निर्धारित करने और उन लक्ष्यों को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया थाl इनमें से पहला लक्ष्य था मई 2019 तक NCERT की पुरानी पुस्तकों (जिसकी सूची उपलब्ध कराई गई थी) का अध्ययन पाँच बार कर लेना| पहले लक्ष्य के तय किये गए समय-सीमा को एक माह बीत चुका है, और हम आशा करते हैं कि आपने वह लक्ष्य पूरा कर लिया होगा| आईएएस प्रबंधन की टीम अपने वादे के अनुसार जून से समसामयिक मुद्दों पर हिंदी में उत्कृष्ट सामग्री उपलब्ध कराना शुरू कर चुकी है, और अब समय आ गया है कि हम नए लक्ष्य आपलोगों के लिए तय करें| यह लक्ष्य प्रतिदिन 12 घंटे के हिसाब से तय किये गए हैं:-
- समसामयिक विषयों पर समय-2-3 घंटे
- वैकल्पिक विषय-3 घंटे
- सिलेबस और पूर्व में आए प्रश्नों का विश्लेषण-2-3 घंटे
- इन्टरनेट-1-2 घंटे (विशेषकर संपादकीय, PIB, PRS)
मुख्य परीक्षा के एक प्रश्न को हल करने का प्रयास (पूर्व में आए प्रश्न सबसे बेहतर हैं)-1-2 घंटे
यह दिनचर्या आपको दिसंबर तक नियमित रखनी है, इसके अलावा अभ्यर्थियों जिनकी अंग्रेजी की तैयारी कम है, उन्हें इसके साथ ही अंग्रेजी व्याकरण का अभ्यास भी शुरू कर देना है|
शुभकामनाओं के साथ
आईएएस प्रबंधन